20 March 2024
Credit Preity Zinta
बॉलीवुड की डिंपल क्वीन प्रीति जिंटा आज भी फैंस के दिल पर राज करती हैं. प्रीति ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
हालांकि, एक्ट्रेस अब लंबे समय से स्क्रीन से दूर हैं. साल 2016 में Gene Goodenough संग शादी रचाने के बाद वो फिल्मों में कम ही एक्टिव हैं.
शादी के 5 साल बाद सरोगेसी के जरिए एक्ट्रेस के घर दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ. प्रीति अक्सर ही अपने नन्हे बच्चों के फोटो-वीडियोज शेयर करती हैं.
लेकिन ये बात कम ही लोग जानते हैं कि शादी से पहले ही प्रीति जिंटा 34 बच्चों की मां बन गई थीं. सुनकर हो गए ना शॉक्ड?
लेकिन यही सच है. दरअसल, प्रीति एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ एक शानदार इंसान भी हैं. वो हमेशा से अन्प्रीविलिज्ड बच्चों और महिलाओं की मदद करती रही हैं.
साल 2009 में अपने 34वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस ने ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय से 34 अनाथ बच्चियों को गोद लिया था.
अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था- मैंने 34 लड़कियां अडोप्ट की हैं.
मैं उनकी पढ़ाई से लेकर खाने और कपड़ों तक का खर्चा उठाउंगी. वो सब अब मेरे बच्चे हैं. मेरी जिम्मेदारी हैं. मैं उन सभी से कनेक्टेड रहूंगी और साल में 2 बार उनसे मिला करूंगी.
प्रीति फिलहाल पति और जुड़वा बच्चों संग खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. फैंस को उनके कमबैक का इंतजार है.