'पेट पर स्ट्रेच मार्क्स दिख रहे', मलाइका ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस, हुईं ट्रोल

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

7 मई 2023

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 49 साल की हैं, पर फिटनेस में यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती नजर आती हैं.

मलाइका हो रहीं ट्रोल

हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने फ्रंट से रिवीलिंग ड्रेस पहनी थी. 

ड्रेस ऐसी थी कि मलाइका के उसमें पेट पर स्ट्रेच मार्क्स दिख रहे थे. बस फिर देर किस बात की थी. लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. 

एक यूजर ने बोला कि प्रेग्नेंसी के बाद पेट पर इसी तरह स्ट्रेच मार्क्स आ जाते हैं. पर इस तरह इन्हें फ्लॉन्ट करना ठीक नहीं.

एक और यूजर ने लिखा- पता नहीं क्या पहनकर आ जाती हैं ये. कितनी रिवीलिंग ड्रेस है. 

कई लोगों ने मलाइका की फिटनेस और ग्लैमर को देखकर उनकी तारीफ भी की. 

एक फैन ने लिखा- मलाइका, आप इंस्पीरेशन हैं. इस उम्र में खुद को मेंटेन रखा है. गजब लगती हैं आप. 

एक और फैन ने लिखा- आप डायट में क्या लेती हैं जो इतनी फिट रहती हैं. योगा आप रोज करती हैं वो हमें पता है. 

बता दें कि मलाइका पिछले कई सालों से अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. दोनों जल्द शादी करेंगे, ऐसी खबरें हैं.