एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने सिजलिंग अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
मलाइका का सिजलिंग अंदाज
इस बार जो मलाइका ने खुद का वीडियो शेयर किया है, उसने फैन्स के होस उड़ा दिए हैं.
वैसे तो मलाइका का कई बार ग्सैमरस अंदाज देखने को मिला है, पर इस बार का लुक कुछ नया है.
मलाइका ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी संग फोटोशूट कराया है.
गीले बाल, स्विमिंग पूल किनारे दौड़ती, जलपरी की तरह डांस करतीं और हवा में कूदती मलाइका नजर आ रही हैं.
सिल्वर मोनोकनी के साथ सुरोस्की वर्क ट्रांसपेरेंट ड्रेस मलाइका ने पहनी हुई है.
कैमरे में जिस अंदाज से वह पोज दे रही हैं, माशाल्लाह क्या ही कहने. एक्ट्रेस गजब ढा रही हैं.
फैन्स लगातार मलाइका के इस फोटोशूट पर फायर इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे हैं.
कुछ तो एक्ट्रेस पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं. बस देरी है तो अर्जुन कपूर के कमेंट के आने की अब.