मां बनने के बाद ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हुई एक्ट्रेस, कुर्बान किया करियर, सालों बाद बोली- मेरी गलती...

18 June 2024

Credit: Instagram

चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड की ग्लैमरस और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. इन दिनों वो अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर सुर्खियों में हैं.

चित्रांगदा को हुआ पछतावा

चित्रांगदा की जिंदगी में एक पल ऐसा भी आया, जब उन्होंने 7 साल के लिए पर्दे से दूरी बना ली थी. अब एक्ट्रेस ने लाइफ के उस फेज पर खुलकर बात की है. 

बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्होंने निजी जिंदगी के लिए बहुत सारी चीजों की कुर्बानी दी है.  

'किसी ने मुझे सामने से आकर नहीं बोला कि हम एक फिल्म बना रहे हैं, लेकिन आप शादीशुदा हैं, या बच्चे की मां हैं, तो आपको कास्ट नहीं कर सकते. ऐसा कभी नहीं हुआ.' 

'यहां तक कि उस समय मेरे पास कुछ बहुत अच्छे ऑफर्स भी आए, लेकिन मैंने ही गलत फैसले लिए. मुझे गैंगस्टर, तनु वेड्स मनु और मंगल पांडे ऑफर हुई थी, लेकिन मैंने ये फिल्में करने से मना कर दिया.' 

'मुझे कुछ लोगों से गलत सलाह मिली, जिसके बाद मैंने करियर में कई गलत फैसले लिए, इसके लिए मैं किसी और को दोष नहीं दे सकती.' 

'मुझे नहीं लगता कि किसी को इस बात से फर्क पड़ा कि मैं शादीशुदा हूं या मेरा बच्चा है. जब मेरा बेटा हुआ, तो मैंने 7 साल का ब्रेक लिया.'

'मां बनने के बाद मैंने देसी बॉयज, इनकार और साहेब बीवी जैसी फिल्में भी की हैं. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मां बनने के बाद मेरे काम पर भी कुछ फर्क पड़ा है.' 

एक्ट्रेस ने 2001 में गोल्फ प्लेयर ज्योति रंधावा से शादी की थी, लेकिन दोनों का 13 साल बाद 2014 में तलाक हो गया था.