49 की उम्र में मां बनेगी एक्ट्रेस? फोटो में दिखा बेबी बंप, चकराए फैन्स

18 Apr 2025

Credit: Ameesha Patel

49 साल की अमीषा पटेल काफी समय से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, बीते साल ये फिल्म 'गदर 2' में नजर आई थीं. इसके बाद से ये सिर्फ सोशल मीडिया पर ही एक्टिव दिखती हैं. 

प्रेग्नेंट हैं अमीषा पटेल?

अमीषा की एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने नियॉन ग्रीन कलर की मोनोकनी पहनी है. 

ओपन हेयर रखे हैं और हैट लगाई हुई है. लिपस्टिक और बड़े से ब्लैक शेड्स से लुक कम्प्लीट किया हुआ है. मोनोकनी के साथ व्हाइट ओवरसाइज शर्ट पहनी हुई है. 

जो शर्ट अमीषा ने पहनी हुई है, उसे उन्होंने हाथों पर कंधे से गिराया हुआ है, तब वो कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं. या तो फोटो का एंगल ऐसा है इसलिए, या फिर अमीषा का वजन बढ़ गया है, इसलिए वो प्रेग्नेंट दिख रही हैं.

फैन्स ने जैसे ही अमीषा की ये फोटो देखी, वो पूछने लगे कि बिना शादी के मां बन रही हैं. साथ ही इस उम्र में मां बनने के लिए आईवीएफ की मदद ले रही हैं.

कुछ फैन्स का ये भी कहना है कि ये फोटो एंगल ऐसा है कि अमीषा प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं. वरना ऐसा कुछ नहीं है. अमीषा की ओर से इसपर कोई कॉमेंट अबतक नहीं आया है. 

कुछ समय पहले अमीषा का नाम निर्वान के साथ जुड़ रहा था. दोनों की दुबई से एक फोटो भी वायरल हुई थी, जिसमें निर्वान की गोद में अमीषा बैठी नजर आ रही थीं.