1 April 2023 सोर्स- योगेन शाह

ग्रीन-ब्लू शरारा में आराध्या बच्चन लगीं क्यूट, ऐश्वर्या के रॉयल लुक ने लूटी महफिल

अंबानी पार्टी में ऐश्वर्या- आराध्या

ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ बेटी आराध्या बच्चन, अंबानी परिवार की पार्टी में शामिल हुईं.

आराध्या के लुक की बात करें तो इन्होंने सी ग्रीन और हल्के ब्लू कलर का चंदेरी शरारा पहना था.

खुले बाल, न्यूड मेकअप, ऑरेंज लिपस्टिक से लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

आराध्या की क्यूट स्माइल पर फैन्स फिदा होते नजर आए. इनकी सिम्प्लिसिटी के काफी तारीफ की. 

वहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन ने चंदेरी मल्टीकलर शरारा पहना था. कुर्ता ब्लैक वेलवेट कलर का था. 

इसके साथ ऐश्वर्या ने गोल्डन हैवी बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी किया हुआ था. 

मल्टी कलर पोटली बैग ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक में चार चांद लगा रहा था. 

कुंदन हैवी जूलरी नेकपीस ऐश्वर्या ने पहना था. न्यूड मेकअप और खुले बाल रखे थे. 

फैन्स मां- बेटी की इस क्यूट बॉन्डिंग को काफी पसंद कर रहे हैं.