26 Jan 2024
Credit: Shilpa
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी 48 की उम्र में भी कहर ढाती हैं. शिल्पा की फिटनेस के साथ उनकी दिलकश अदाएं भी फैंस को इंप्रेस कर देती हैं.
शिल्पा ने अब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को रोता देखकर एक पल के लिए लोग हैरान रह गए.
दरअसल, शिल्पा ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, उसकी शुरुआत में वो काफी इमोशनल होती दिखीं.
'मैं फिर भी तुमको चाहूंगा...' गाने पर शिल्पा शेट्टी को रोता देखकर फैंस एक पल के लिए हैरान-परेशान हो गए कि आखिर उन्हें क्या हुआ है?
लेकिन फिर अचानक गाना चेंज होकर कटरीना कैफ का 'चिकनी चमेली' बजने लगता है और शिल्पा रोते-रोते धांसू डांस करने लगती हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- हां..हां मैं फिल्मी हूं.
शिल्पा को रोते-रोते अचानक बिंदास डांस करता देखकर फैंस की हंसी छूट गई. एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
एक्ट्रेस के वीडियो पर उनके पति राज कुंद्रा ने भी रिएक्ट किया है. राज कुंद्रा ने हंसने वाली इमोजी बनाकर कहा कि हां तुम हो.
फैंस भी अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मजा आ गया. दूसरे ने लिखा- आप बहुत फनी हैं.
शिल्पा शेट्टी की बात करें तो वो फिल्मों में सुपर एक्टिव हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को इंडियन पुलिस फोर्स में देखा गया था.