27 साल छोटी हीरोइन संग बनी जोड़ी, इंटीमेट सीन्स से एक्टर को नहीं ऐतराज, बोला- मैं रोमांटिक...

10 July 2025

PC: Sharad Kelkar Instagram

मशहूर एक्टर शरद केलकर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इन दिनों वो टीवी शो 'तुम से तुम तक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

रोमांटिक सीन पर क्या बोला एक्टर?

PC: Sharad Kelkar Instagram

शो में 48 साल के शरद महज 20 साल की एक्ट्रेस निहारिका चौकसे संग रोमांटिक सीन करते नजर आ रहे हैं. दोनों की उम्र में 27-28 साल का फासला है, जिसपर कई लोग ऐतराज जता रहे हैं. 

PC: Sharad Kelkar Instagram

शरद ने अब बताया कि उन्होंने शो 'तुम से तुम तक' को करने के लिए हां क्यों कहा? ईटाइम्स संग बातचीत में शरद बोले- एक पावरफुल और इमोशन्स से भरा कैरेक्टर प्ले करके काफी अच्छा लगता है. 

PC: Sharad Kelkar Instagram

'इतने ग्रेस के साथ मुझे इस प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए मैं शो के प्रोड्यूसर का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. वो अपने एक्टर्स को कुछ अलग करने की क्रिएटिव स्पेस देते हैं.' 

PC: Sharad Kelkar Instagram

शरद स्क्रीन पर ज्यादातर इंटेंस, एक्शन बेस्ड सीन्स में ही दिखाई दिए हैं. अब एक रोमांटिक किरदार निभाने पर वो बोले- कई लोग मुझे एक टफ, सीरियस इंसान के रूप में देखते हैं.

PC: Sharad Kelkar Instagram

'एक ऐसा एक्टर जो हमेशा पुलिस, विलेन या कठोर इंसान का किरदार निभाता है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं दिल से बहुत ज्यादा रोमांटिक इंसान हूं.'  

PC: Sharad Kelkar Instagram

'मेरी रोमांटिक साइड स्क्रीन पर ज्यादा एक्सप्लोर नहीं कर पाया हूं और इस शो का किरदार मुझे खुद को एक्सप्लोर करने का मौका दे रहा है. मेरी एक सॉफ्ट और इमोशनल साइड देखना ऑडियंस के लिए एक अच्छा बदलाव होगा.'

PC: Sharad Kelkar Instagram