7 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
48 की उम्र में पिज्जा खाकर फिट रहती हैं करिश्मा! 17 साल की बेटी की लगती हैं बड़ी बहन
करिश्मा कपूर बॉलीवुड की रियल डीवा हैं. खूबसूरती और फिटनेस के मामले में करिश्मा का कोई जवाब नहीं है.
पिज्जा खाते हुए करिश्मा की फोटोज वायरल
करिश्मा का फिटनेस सीक्रेट जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. लेकिन अब उनकी नई तस्वीरों में ये राज खुल गया है.
जी हां, नए फोटोज में करिश्मा कपूर पिज्जा एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
पिज्जा खाकर भी करिश्मा सुपर फिट हैं. 48 साल की उम्र में करिश्मा 30 की लगती हैं.
करिश्मा दो बच्चों की मां भी हैं. लेकिन उनकी फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा.
करिश्मा की बेटी समायरा कपूर 17 साल की हैं. लेकिन करिश्मा 48 की उम्र में अपनी बेटी की बड़ी बहन लगती हैं.
करिश्मा की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- टीनएजर लग रही हो.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप आज भी मेरा क्रश हो. आपको कितनी पसंद हैं करिश्मा कपूर?
ये भी देखें
'कभी एक्टर नहीं बन सकता', पति के एक्टिंग करियर के खिलाफ थीं अर्चना, उड़ाईं धज्जियां
कौन हैं अवनीत कौर? विराट के लाइक के बाद हुए चर्चे, जाह्नवी से ज्यादा है फॉलोइंग
टेढ़े-मेढ़े दांत-लंबे फ्रिजी बाल, 21 साल की ईशा का ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर हैरान फैन्स
घर में इस हाल में बैठी थीं खुशी कपूर, पैप्स ने जूम कर दिखाया अंदर का नजारा, भड़के लोग