7 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
48 की उम्र में पिज्जा खाकर फिट रहती हैं करिश्मा! 17 साल की बेटी की लगती हैं बड़ी बहन
करिश्मा कपूर बॉलीवुड की रियल डीवा हैं. खूबसूरती और फिटनेस के मामले में करिश्मा का कोई जवाब नहीं है.
पिज्जा खाते हुए करिश्मा की फोटोज वायरल
करिश्मा का फिटनेस सीक्रेट जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. लेकिन अब उनकी नई तस्वीरों में ये राज खुल गया है.
जी हां, नए फोटोज में करिश्मा कपूर पिज्जा एन्जॉय करती हुई नजर आ रही हैं.
पिज्जा खाकर भी करिश्मा सुपर फिट हैं. 48 साल की उम्र में करिश्मा 30 की लगती हैं.
करिश्मा दो बच्चों की मां भी हैं. लेकिन उनकी फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होगा.
करिश्मा की बेटी समायरा कपूर 17 साल की हैं. लेकिन करिश्मा 48 की उम्र में अपनी बेटी की बड़ी बहन लगती हैं.
करिश्मा की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- टीनएजर लग रही हो.
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप आज भी मेरा क्रश हो. आपको कितनी पसंद हैं करिश्मा कपूर?
ये भी देखें
बॉयफ्रेंड अरबाज ने हनुमान चालीसा पढ़ने की दी सलाह, शॉक्ड हुई एक्ट्रेस, बोली- हर धर्म...
आर्यन के डेब्यू से खुश सनी, लुटाया प्यार, बोले- पिता शाहरुख को गर्व होगा...
दूसरे धर्म की हीरोइन संग रिश्ते में एक्टर, शादी से परिवार को ऐतराज? बोला- कोई दिक्कत...
पत्नी सलमा को सलीम खान ने हाथ से खिलाया खाना, सोहेल ने दिखाई मम्मी-पापा की झलक