14 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

कार में सो रही थीं काजोल, यूजर्स बोले- सीट बेल्ट पहनना क्यों भूल गईं?

काजोल हो रहीं ट्रोल

पिछले कुछ दिनों से काजोल सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गई हैं. 

ज्यादातर तो इन्हें अपनी पर्सनल लाइफ अपडेट्स देते हुए देखा जा रहा है. 

फैन्स को काजोल बता रही हैं कि आखिर पर्सनल और प्रोफेशनल लेवल पर उनके साथ क्या चीजें हो रही हैं. 

हाल ही में काजोल लॉन्ग ड्राइव पर गईं. इस दौरान एक्ट्रेस को पीछे वाली सीट पर बैठे कम्फर्टेबली सोते देखा गया. 

काजोल का यह वीडियो कोई और बना रहा था. पर जब एक्ट्रेस ने इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया तो पहले तो फैन्स की हंसी छूट गई. 

काजोल ने कैप्शन इतना मजेदार डाला था कि हर कोई इसे पढ़कर केवल हंस ही रहा था. 

और फिर कुछ लोगों की नजर काजोल की सीटबेल्ट पर पड़ी जो उन्होंने नहीं लगाई हुई थी. 

आंखों पर शेड्स लगाकर काजोल सो रही थीं पर शायद सेफ्टी भूल गईं. 

पर क्या ही फर्क पड़ता है, काजोल तो अपने डेस्टिनेशन प्वॉइंट पर पहुंच चुकी हैं.