Snapinstaapp 91257779 2632219013766206 1503684447186249962 n 1080

करीना कपूर के बॉयफ्रेंड बनकर बॉलीवुड में की एंट्री, टीवी शोज का बड़ा नाम थे विकास

AT SVG latest 1

8 Sept 2024

Credit: Instagram

Snapinstaapp 90895879 197539785001866 9121209988980702665 n 1080

रविवार को टेलीविजन इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई. 'कसौटी जिंदगी की' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम विकास सेठी का 48 की उम्र में निधन हो गया.

कौन थे विकास सेठी?

Snapinstaapp 195349505 328666508635366 4491366512255829017 n 1080

उनका निधन नींद में हुआ. वो पैसों की तंगी से परेशान थे. वो जब सुबह सोकर नहीं उठे, तो उनकी वाइफ उन्हें अस्पताल लेकर गईं, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. 

Snapinstaapp 234521794 309276167654381 929150685148200407 n 1080

विकास 90 के दशक में टेलीविजन शोज का बड़ा नाम थे. वो चंडीगढ़ के रहने वाले थे, जो मुंबई एक्टर बनने का सपना लेकर आए थे. उन्होंने 'दिल ना जाने क्यों' शो से टीवी डेब्यू किया था. 

Snapinstaapp 248320317 315067590144566 4661456680940095265 n 1080

इसके बाद उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं तो होगा', 'ससुराल सिमर का', 'गुस्ताख दिल' और 'उतरन' जैसे तमाम पॉपुलर शोज से दर्शकों के दिलों में अपनी पहचान बनाई. 

Snapinstaapp 240583896 1734622480057799 3079420795542133590 n 1080

धीरे-धीरे विकास टेलीविजन इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए. फिर उन्होंने करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' से बॉलीवुड में एंट्री ली. 

WhatsApp Image 2024 09 08 at 31517 PM

फिल्म में उन्होंने करीना कपूर के बॉयफ्रेंड रॉबी का किरदार भी निभाया था. वो 'दीवानापन', 'मोध' और Oops! जैसी मूवीज में भी काम कर चुके हैं.

Snapinstaapp 241826528 203580111701844 8683138268440779044 n 1080

2018 में उनकी शादी जान्हवी सेठी से हुई थी. जान्हवी से शादी के बाद विकास जुड़वां बच्चों के पिता बने.

Snapinstaapp 332541516 175291585236708 5737152856577567427 n 1080

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. वो वाइफ और बच्चों संग कई पोस्ट भी शेयर करते रहते थे.

Snapinstaapp 83544500 634342850442832 7392190588114381876 n 1080

आखिरी बार उन्हें 'ससुराल सिमर का' शो में देखा गया था. उनकी आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट 12 मई की है. विकास चले गए, लेकिन उनके शोज और सोशल मीडिया पोस्ट हमेशा उनकी याद दिलाते रहेंगे.