एक्स बॉयफ्रेंड संग एक्ट्रेस ने किया पैचअप? बॉन्डिंग देख इंप्रेस फैन्स, बोले- प्यार हो तो ऐसा

10 Mar 2024

फोटो- योगेन शाह

48 साल की सुष्मिता सेन हाल ही में डिजाइनर नीता लूला की पार्टी में स्पॉट हुईं. एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी इनके साथ थे.

सुष्मिता-रोहमन दिखे साथ

दोनों को साथ देखकर फैन्स का कहना था कि इन्होंने फिर से पैचअप कर लिया है. जबकि, कुछ समय पहले तो इन्होंने ब्रेकअप की घोषणा की थी. 

व्हाइट-महरून शिमरी गाउन में सुष्मिता नजर आईं. वहीं, रोहमन ने ब्लैक सूट पहना था. पार्टी से जाते हुए सीढ़ियों पर सुष्मिता को रोहमन संभालते भी नजर आए.

एक्ट्रेस को गाड़ी में बिठाया और फिर फोन हाथ में दिया. पीछे से रोहमन, सुष्मिता का पर्स बंद करते हुए नजर आए. ऐसे में कई लोगों ने उनका मजाक उड़ाया.

पर ज्यादा फैन्स का कहना था कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल, दोनों ही सच्चे प्यार में थे. अगल होने के बाद दोबारा साथ आए. इसी को लव कहते हैं.

बता दें कि ब्रेकअप से पहले तो सुष्मिता का रोहमन संग शादी करने की बातें भी सामने आई थीं. रोहमन की एक्ट्रेस की दोनों बेटियों संग काफी अच्छी बॉन्डिंग है. 

अक्सर ही रोहमन संग दोनों बेटियां टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. हालांकि, रोहमन से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता का नाम ललित मोदी संग जुड़ा. काफी ट्रोल हुईं, पर एक्ट्रेस ने जवाब देकर सबकी बोलती बंद की.