6 April 2024
फोटो- सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी और रिलेशनशिप पर खुलकर बात की.
साल 2023 में सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आया था. इसके अलावा इनका नाम ललित मोदी संग भी जुड़ा. रोहमन शॉल संग ब्रेकअप की भी खबरें आईं.
अब सुष्मिता फिर से रोहमन के साथ हैं. दोनों रिलेशनशिप में आ गए हैं. अक्सर ही पार्टीज और सेलिब्रेशन में साथ में नजर आते हैं.
सुष्मिता ने कहा- कई लोग अपने एक्स के साथ दोस्ती रखते हैं. उन्हें कहां लाइन ड्रॉ करनी है नहीं पता होता. पर दोस्ती हो सकती है, मैंने खुद देखा है.
"मेरी लाइफ में भी ऐसा हुआ है, जहां मैं अपने एक्स के साथ दोस्ती में हूं. रही बात शादी की तो मैं करूंगी. पर सही वक्त पर सही इंसान मिलना बहुत जरूरी है."
"अगर इंसान आपको सही मिल जाता है और सारे बॉक्सेस को टिक करता है तो मैं सोचती हूं कि मेरी भी शआदी होगी. मतलब मैं भी एक दिन जरूर शादी करूंगी."
बता दें कि सुष्मिता सेन का नाम रणदीप हुड्डा से जुड़ा. दोनों का दो साल रिलेशनशिप रहा. इसके बाद एक्ट्रेस साल 2018 से 2021 तक रोहमन संग थीं. फिर दोनों अलग हुए, लेकिन साल 2024 में दोनों फिर साथ आ गए.