टमाटर के दाम इन दिनों आसमान छू रहे हैं. आम जनता हो या सेलेब्स महंगाई के दौर में सभी टमाटर खाने से बचते दिख रहे हैं.
हमारी बातों को अगर मजाक समझने की भूल कर रहे हैं, तो सबूत के तौर पर शिल्पा शेट्टी का वीडियो देख लीजिए.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो शॉपिंग मॉल से सब्जियां और फल खरीदती दिख रही हैं.
खरीददारी करते हुए उनकी नजर टमाटर पर पड़ी और उसके दाम देखकर उनके दिल की धड़कनें तेज हो गईं.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- टमाटर के दाम ने मेरे दिल की धड़कन तेज कर दी है.
वीडियो देखने के यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बछौर कर दी है. एक ने लिखा- आप टमाटर के दाम देखकर परेशान होंगी, तो फिर हमारा क्या होगा. दूसरे ने लिखा- आपको दाम देखकर चीजें खरीदना शोभा नहीं देता है.
शिल्पा के अलावा अली असगर ने भी टमाटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो खाना खाते दिख रहे हैं. इस दौरान उनकी प्लेट में एक बड़ा सा टमाटर रखा हुआ दिख रहा है.
पर जैसे ही वो टमाटर खाने चलते हैं दाम के बारे में सोच कर रुक जाते हैं. दोनों ही स्टार्स के मजेदार वीडियो ने फैंस का दिन बना दिया है.
लेकिन हां जिस तरह टमाटर के बढ़ते दामों से सब परेशान दिख रहे हैं. वो वाकई परेशान करने वाली बात है.