पैसों के लिए राज कुंद्रा से की शादी, बुलाया गया 'गोल्ड डिगर', शिल्पा बोलीं- मेरे पास कमी...

9 Mar 2024

फोटो- शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी दिल खोलकर अपनी बात रखना पसंद करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल किया जब राज कुंद्रा से शादी की. 

शिल्पा ने कही ये बात

शिल्पा ने कहा- जब मैंने शादी की तो राज ब्रिटिश इंडियन्स में सबसे अमीर इंसान थे. वो भी गूगल के हिसाब से. पर लोगों ने कहीं न कहीं मुझे एक्नॉलेज करना सही नहीं समझा.

"उन्होंने मुझे गूगल पर सर्च नहीं किया. न ही ये देखा कि मैं उस समय में शायद राज से भी ज्यादा पॉपुलर थी. फाइनेंशियली सक्सेसफुल थी. आज मेरी वेल्थ बढ़ी है."

"जब आप सक्सेसफुल होते हैं तो आप एक ऐसा पार्टनर देखते हैं जो आपसे इनसिक्योर न हो. आपकी लाइफस्टाइल को जो सस्टेन कर सके एक शख्स को आप देखते हैं."

"अगर ऐसा नहीं होता है तो आपके घर में कलेश रहने लगते हैं, जैसा ही फिल्म 'अभिमान' में भी दिखाया गया है. उस समय कई लोग ऐसे थे जो राज से भी ज्यादा पैसे वाले थे और चाह रहे थे कि मैं उनसे शादी करूं."

"जब हमारी शादी हुई तो राज एक अच्छी पोजीशन पर थे. शायद हम दोनों का साथ भगवान ने लिखा था. मुझे राज के चार्म और वर्म्थ ने अट्रेक्ट किया था."

"आज के समय में मेरे दोस्त, राज के दोस्त बन चुके हैं. मैं आज भी अपना टैक्स खुद भरती हूं. कमा रही हूं और इंडस्ट्री में काम कर रही हूं."