एक्ट्रेस को किया जमकर बॉडीशेम, पर नहीं पड़ा रत्तीभर फर्क, बोलीं- लोगों का काम...

15  सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने साल 1993 में 'बाजीगर' फिल्म से डेब्यू किया था. लोग इनकी पतली कमर और लुक्स के दीवाने रहे हैं. 

शिल्पा ने दिया ट्रोल्स को जवाब

48 की उम्र में भी शिल्पा ने अपनी फिगर को मेनटेन किया हुआ है. पर एक समय एक्ट्रेस की लाइफ में ऐसा भी आया था, जब उन्होंने काफी वजन बढ़ा लिया था. 

दरअसल, बेटे वियान राज को जन्म देने के बाद शिल्पा ने काफी वेट पुटऑन कर लिया था. 

इसके चलते शिल्पा को कई लोगों ने जमकर बॉडीशेम भी किया. पर एक्ट्रेस को फर्क नहीं पड़ा. हाल ही में बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में शिल्पा ने उस समय के बारे में बात की. 

शिल्पा ने कहा- मैं ग्लैमरस इंडस्ट्री का हिस्सा रही हूं. ऐसे में जब बेटे के होने के आठ महीनों तक मैंने वजन कम नहीं किया तो लोगों कोयह बात हजम नहीं हुई. मैं उस दौरान वजन कम नहीं करना चाहती थी. 

"मैंने ऐसे में उन चीजों पर ध्यान ही नहीं दिया. पर हां, जिस दिन मैंने तय किया कि मैं वजन कम करूंगी तो मैंने अपना सारा वेट लॉस तीन महीनों में कर लिया. पर लोगों का काम है कहना."

"आप उस चीज को नहीं बदल सकते कि लोग क्या कहेंगे. पर मैं इतना भी कहूंगी कि ऐसे लोगों की बातों पर भी आप ध्यान मत दो. जब आप कम्फर्टेबल हो, तब चीजों को करो."

शिल्पा ने कहा कि मैं एक मां हूं. फिल्म इंडस्ट्री में मैंने बड़े पर्दे पर कई सालों बाद वापसी की थी. पर अभी मैं काम और बच्चों के साथ पर्सनल लाइफ, हर चीज को बेहतर ढंग से मैनेज कर पाती हूं.

"मेरे अंदर वर्क लाइफ बैलेंस आ चुका है. मैं लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती. बस इतना जरूर है कि मेरे लिए राज कुंद्रा के जेल जाने वाला समय काफी कठिन रहा."