टीवी पर्सनैलिटी और दिवंगत पॉलिटीशियन प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन के दिन कुछ अच्छे नहीं चल रहे. तीसरी पत्नी नताल्या इलीना से उनका तलाक हो गया है.
राहुल ने नताल्या से साल 2018 में शादी रचाई थी. दोनों खुश थे, पर फिर कुछ समय बाद दोनों के बीच बननी बंद हो गई. कम्पैटिबिलिटी इशूज आने लगे.
ऐसे में दोनों ने कुछ महीने पहले ही अलग होने का निर्णय लिया. राहुल का तीसरी बार तलाक हुआ है. मानसिक रूप से वह काफी टूट चुके हैं.
राहुल डॉक्टर की मदद ले रहे हैं. बता दें कि राहुल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने तीनों में से एक भी तलाक में एलेमनी के नाम पर एक भी पैसा नहीं भरा है.
तीनों ही पत्नियों से उनका तलाक म्यूचुअली हुआ है. नताल्या से राहुल की कोई बात नहीं हो रही है. दोनों एकदम अलग हो गए हैं. वह दोस्त भी नहीं हैं.
राहुल ने इंटरव्यू में बताया कि वह फीलिंग्स के लिए थेरेपी ले रहे हैं. और ऐसा अपनाने में उन्हें कोई शर्म नहीं. मेरी जिंदगी में एक भूचाल आया है. मैं अभी भी उसके झटके महसूस कर पा रहा हूं.
"मेरे अंदर बहुत ट्रॉमा है, पर लाइफ का नाम ही आगे बढ़ते रहना है. मेरे पास मजबूत रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. हालांकि, मेरे दिल में नताल्या के लिए अभी भी प्यार और सम्मान है."
"प्यार कभी नहीं मरता. मैं उनसे बात नहीं कर रहा हूं और न ही मुझे पता है कि वो हैं कहां. प्यार कभी कहीं नहीं जाता."
"अब मुझे प्यार से डर लगने लगा है. मैं इमोशनली किसी का साथ नहीं चाहता हूं. मैं अनफिट हूं और मुझे इस समय हीलिंग की जरूरत है."