एक गलत न्यूज रिपोर्ट ने बर्बाद किया करियर, रातोरात गायब हुई एक्ट्रेस, आज कहां है?

18 Feb 2024

फोटो- प्रिया गिल

फिल्म 'सिर्फ तुम' की वो एक्ट्रेस याद है आपको जो संजय कपूर संग स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं? प्रिया गिल उनका नाम है. पिछले 17 सालों से वो स्क्रीन से गायब हैं. 

कहां हैं प्रिया गिल?

साल 2006 में फिल्म 'भैरवी' में प्रिया आखिरी बार नजर आई थीं. इसके बाद वो सिल्वर स्क्रीन पर नहीं दिखीं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिया डेनमार्क में रहती हैं और शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. 

रातोरात जब प्रिया पर्दे से गायब हो गई तो उनके फैन्स को बड़ा झटका लगा था. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रिया ने स्क्रीन से अपनी दूरी एक फेक न्यूज रिपोर्ट की वजह से बनाई थी. 

खबर वायरल हुई थी कि प्रिया एक गुरुद्वारे में गरीब बच्चों को खाना बांट रही थीं. जिसके बाद वो विवादों में आ गईं. इस खबर के बाद प्रिया ने मीडिया और फिल्मों दोनों से दूरी बना ली. 

कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि प्रिया इंटीमेट सीन करने को लेकर कम्फर्टेबल नहीं थीं, जिसकी वजह से उन्होंने स्क्रीन से दूरी बनाई. प्रोफेशनल करियर से ब्रेक ले लिया.

बता दें कि प्रिया को 'सिर्फ तुम' में उनकी सादगी और क्यूट स्माइल के लिए पसंद किया गया था. इस फिल्म से प्रिया रातोरात स्टार बन गई थीं.

इसके बाद एक्ट्रेस को 'श्याम घनश्याम', 'बड़े दिलवाले', 'जोश' और 'रेड' जैसी फिल्मों में देखा गया. आखिरी बार साल 2006 में ये नजर आई थीं.