फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की हसीना प्रीति जिंटा आज दो बच्चों की मां हैं. सेरोगेसी से इन्होंने ट्विन्स का स्वागत किया था.
प्रीति हो रहीं ट्रोल
आजकल एक्ट्रेस पहाड़ों पर फैमिली संग वेकेशन पर गई हुई हैं. यहां से पल- पल के अपडेट्स प्रीति शेयर कर रही हैं.
प्रीति ने हाल ही में खुद की कुछ फोटोज शेयर कीं, जिनमें उन्हें चूल्हे पर खाना बनाते देखा जा सकता है.
प्रीति, जमीन पर बिछे गद्दे पर बैठी हैं. पीले और ऑफ व्हाइट कलर का गॉर्डी सूट पहना है.
सिर पर गरम स्कार्फ बांधा हुआ है. काफी मोटा स्वेटर पहना है. इसके साथ जैकेट भी पहनी हुई है.
हाथ में पाइप लेकर, प्रीति आग को फूंक मारकर बढ़ाती दिख रही हैं. चूल्हे पर एक डेगची रखी है, जिसमें दाल या सब्जी पक रही है.
प्रीति का कहना है कि उन्हें चूल्हे पर इस तरह से रोटी बनाकर पुराने दिनों की याद आ गई.
मिट्टी के इस चूल्हे में आग पहले से ही काफी नजर आ रही है. ऐसे में प्रीति का इसे फूंक मारना कुछ लोगों को सही नहीं लगा.
देखते ही देखते एक्ट्रेस को लोग ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने लिखा- आग तो पहले से ही जल रही, फिर क्यों फूंक रही हैं आप? थोड़ा तो दिमाग लगाना चाहिए.