48 साल की प्रीति जिंटा भले ही बड़े पर्दे से दूर हों, पर फैन्स संग अपने कुछ किस्से ये सोशल मीडिया पर अक्सर ही शेयर करती नजर आती हैं.
हाल ही में प्रीति ने दो वाकयों के बारे में जिक्र किया. उन्होंने बताया कि इन दोनों ही बातों से वह थोड़ी डरी हुई हैं.
प्रीति ने बताया कि पिछले एक हफ्ते में उनके साथ दो ऐसी चीजें हुईं, जिसके बाद उन्हें गुस्सा आने के साथ डर भी लगने लगा है.
प्रीति ने लिखा कि एक दिन वह अपने बच्चों को सोसायटी के गार्डन में खिला रही थीं कि अचानक एक महिला उनके पास आईं.
बेटी जिया के साथ फोटो क्लिक कराने की जिद करने लगीं. जब फोटो नहीं मिली तो वह पहले कुछ दूर गईं और दोबारा वापस आईं.
अचानक से प्रीति के हाथ से उन्होंने उनकी बेटी को लिया और उसके मुंह के पास किस कर दिया.
प्रीति वहां, सभी के सामने गुस्से में रिएक्ट नहीं कर पाईं, क्योंकि उनका कहना रहा कि वह एक सेलिब्रिटी हैं और गुस्सा जाहिर नहीं कर सकती थीं.
पर इस तरह से जब उनकी बेटी के साथ वाकया हुआ तो उससे वह परेशान हैं.
प्रीति ने एक दूसरा किस्सा बताते हुए लिखा कि एक दिन अचानक से एक शख्स उनकी गाड़ी का पीछा करने लगा.
उन्होंने उससे कहा भी कि उन्हें फ्लाइट पकड़नी है और उन्हें देरी हो रही है, पर वह नहीं माना.
उस शख्स ने अपनी जान पर खेलकर प्रीति की गाड़ी का पीछा किया. जबकि वह शख्स हैंडीकैप्ड था.
प्रीति ने यह भी बताया कि इस शख्स को वह लगातार पैसों से मदद करती आ रही हैं. उस दिन भी वह शख्स उनसे पैसे मांग रहा था, पर उनके पास क्रेडिट कार्ड था, कैश नहीं.
जो महिला प्रीति के साथ थीं, उन्होंने कुछ पैसे उस शख्स को दिए, लेकिन उसने वह फेंक दिए. और गुस्से में भी आ गया.
प्रीति ने अपनी पोस्ट के जरिए कहा कि पैपराजी ने इस वाकया को रोका नहीं, बल्कि वह वहां खड़े हंस रहे थे.
अगर कोई भी हादसा हो जाता तो उन्हें ब्लेम किया जाता. उनके खिलाफ निगेटिविटी फैलाई जाती.
प्रीति ने गुजारिश की है कि उनके बच्चों को बच्चों की तरह बढ़ने दें, सेलिब्रिटी की तरह उनके साथ डील न करें.
साथ ही प्रीति के परिवार को थोड़ा पर्सनल स्पेस दें. यही एक्ट्रेस ने फैन्स से कहा है.