अमेरिकन एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर हिलेरी स्वैंक ने 48 साल की उम्र में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
हिलेरी एक बेटे और एक बेटी की मां बनी हैं. उन्होंने दोनों बच्चों के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी है.
फोटो में हिलेरी समंदर की ओर मुंह करके खड़ी हैं और उन्होंने गोद में जुड़वा बच्चों को पकड़ा हुआ है. सामने ढलती शाम का मंजर दिखाई दे रहा है.
Pic Credit: Getty Imagesफोटो पोस्ट कर हिलेरी ने लिखा- 'यह आसान नहीं था. लेकिन एक बेटा और एक बेटी पाकर सब भूल गई. हैप्पी ईस्टर.'
Pic Credit: Getty Imagesएक्ट्रेस के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु से लेकर हॉलीवुड स्टार लिंडसे लोहान तक ने बधाई दी है.
Pic Credit: Getty Imagesहिलेरी ने Philip Schneider से 2018 में दूसरी शादी की थी. वो लंबे समय से मां बनने की कोशिश में थीं.
Pic Credit: Getty Imagesउम्र ज्यादा होने की वजह से हिलेरी को प्रेग्नेंसी में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन एक्ट्रेस ने पूरा ध्यान रखा. वो लगातार एक्सरसाइज करती थीं.
एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जुड़वा बच्चे होते आए हैं. उनकी मां-नानी भी जुड़वा थीं.
हिलेरी दो बार ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हैं. उन्हें फिल्म मिलियन डॉलर बेबी और बॉयज डोन्ट क्राय के लिए ये सम्मान दिया गया था.