20 साल से स्ट्रगल कर रहा एक्टर, सांवले रंग के कारण सुने ताने, अबतक झेल रहा रिजेक्शन

7 April 2024

फोटो- मनीष गोयल

टीवी के पॉपुलर एक्टर मनीष गोयल की पिछले दो दशक में जर्नी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलकर बात की.

एक्टर का छलका दर्द

मनीष ने कहा- जब मैं 9 साल का था, तभी से जानता था कि मुझे एक्टर बनना है. जब में 25 साल पहले मुंबई आया था तो मैंने अपने सांवले रंग के कारण काफी रिजेक्शन्स फेस किए.

"सिर्फ इतना ही नहीं, मुझे काफी ताने भी सुनने को मिले. मुझे काम नहीं मिला, वो भी मेरे सांवले रंग के कारण. सबका कहना था कि मैं कन्वेन्शनली गुड लुकिंग नहीं लगता हूं."

"ऐसे में मेरे पास जो काम आया, मैंने किया. सीन में मैंने 4 बार थप्पड़ खाया, एक्टर का जिगरी दोस्त बना, क्राउड बना और न जाने क्या-क्या किया."

"साल 1998 मेरी लाइफ का टर्निंग प्वॉइंट रहा, क्योंकि मुझे म्यूजिक वीडियो में काम मिला था. और वो हिट भी हुआ. नाम था 'दिल ले गई कुड़ी'. फिर टीवी के कई लीड शोज किए."

"साल 2010 से मैं स्ट्रगल कर रहा हूं. 100 ऑडिशन्स देने के बाद मुझे तीन साल बाद जाकर काम मिला. वो भी 'आयुष्मान भवा' में."

"साल 2020 में मैंने टीवी से ब्रेक लिया और 10 किलो वजन बढ़ाया वो भी फिल्म के लिए. इसके कारण मुझे कोई प्रोजेक्ट नहीं मिला. मैं बाकी के प्लेटफॉर्म्स पर काम करने के लिए तैयार हूं, अगर अच्छा रोल मिलता है तो."