29 June 2025
Credit: Mallika Sherawat
48 साल की मल्लिका शेरावत, इंडिया में नहीं रहतीं. विदेश में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी मल्लिका काफी एक्टिव नजर आती हैं.
शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हो गया. कहा जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई. हालांकि, अबतक किसी भी बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
मल्लिका, 48 साल की हैं, सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कह रही हैं कि वो खुद को इस उम्र में एकदम नैचुरल रखती हैं. न ही बोटॉक्स, न फिल्टर और न ही आर्टिफीशयल ब्यूटी हैं.
मल्लिका वीडियो में कहती दिख रही हैं- गुड मॉर्निंग सभी को. मैं बस अभी सोकर ही उठी हूं. मैंने सोचा कि एक सेल्फी वीडियो बनाकर आप सभी के साथ शेयर करती हूं.
न तो मैं इस वीडियो को बनाने में कोई फिल्टर का इस्तेमाल कर रही हूं, न ही मेरे चेहरे पर कोई मेकअप लगा हुआ है. न ही मैंने अपने बालों में कंघा किया है.
मैं ये वीडियो इसलिए शेयर कर रही हूं, जिससे हम सभी लोग बोटॉक्स, आर्टिफीशियल कॉस्मैटिक फिलर्स को No कहें. हेल्दी लाइफ को जीने के लिए हामी भरें. लव यू.
बता दें कि मल्लिका शेरावत पिछले काफी समय से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, फैन्स का मनोरंजन करने के लिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.