Source: Instagram 23 Feb 2023

अजय देवगन पर हारीं दिल-अभिषेक से टूटी सगाई, तलाक के बाद ऐसी जिंदगी जी रहीं 48 साल की करिश्मा

चर्चा में रही है करिश्मा की लव लाइफ

करिश्मा कपूर बॉलीवुड का वो चमकता सितारा हैं, जिनकी चमक आज भी बरकरार है. 

48 साल की करिश्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को बिल्कुल तैयार हैं. करिश्मा जल्द ही वेब सीरीज ब्राउन में दिखेंगी. 

एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज भी करिश्मा का सिक्का बोल रहा है. फैंस उनकी इस सीरीज का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. 

 प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी करिश्मा हमेशा से चर्चा में रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं करिश्मा की लव लाइफ पर. 

कम ही लोग जानते हैं कि करिश्मा कपूर एक समय पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन पर दिल हार बैठी थीं. 

करिश्मा और अजय देवगन ने एक दूसरे को डेट भी किया. दोनों ने फिल्मों में भी साथ काम किया. लेकिन दोनों का रिश्ता जल्द ही टूट गया. 

करिश्मा और अभिषेक बच्चन के रिश्ते के बारे में तो दुनिया जानती है. करिश्मा और अभिषेक एक समय पर एक दूसरे से प्यार करते थे. 

करिश्मा और अभिषेक की सगाई भी हुई थी. दोनों एक दूसरे से शादी रचाने वाले थे.

Video Credit: Instant Bollywood


लेकिन फिर अचानक दोनों ने अपनी सगाई तोड़ दी और हमेशा के लिए एक दूसरे से अपने रास्ते जुदा कर लिए.

Video Credit: Instant Bollywood

इसके बाद करिश्मा कपूर की जिंदगी में  बिजनेसमैन संजय कपूर की एंट्री हुई, दोनों ने साल 2003 में शादी रचाई थी. 

Video Credit: Instant Bollywood

 शादी के बाद करिश्मा और संजय के दो बच्चे भी हुए एक बेटी और एक बेटा. 

Video Credit: Instant Bollywood

लेकिन संजय कपूर संग करिश्मा की शादी लंबी नहीं चली. दोनों ने शादी के 13 साल बाद तलाक लेकर हर किसी को चौंका दिया था. 

Video Credit: Instant Bollywood

तलाक के बाद भी करिश्मा कपूर लग्जरी जिंदगी गुजार रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें एलुमनी में करोड़ों रुपये मिले हैं. 

Video Credit: Instant Bollywood

करिश्मा एक्टिंग और एडवरटाइजमेंट से भी तगड़ी कमाई करती हैं. अब जल्द ही वो ब्राउन वेब सीरीज के अलावा फिल्म में दिखाई देने वाली हैं.

Video Credit: Instant Bollywood