बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भले ही स्क्रीन से कुछ समय से दूर हों, पर फैन्स के बीच अपना चार्म इन्होंने बनाया हुआ है.
काजोल, फिल्मों में नहीं, पर इवेंट्स के जरिए फैन्स से रूबरू होती रहती हैं.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी काजोल काफी एक्टिव रहती हैं.
हाल ही में काजोल एक इवेंट में पहुंचीं, जहां उन्होंने बॉडी फिटेड गाउन पहना था.
डीप नेक इस गाउन में काजोल बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं.
फैन्स इन्हें देखते ही इनके दीवाने हो गए. काजोल ने न्यूड मेकअप किया था. बालों को बन में बांधा हुआ था.
इसके साथ काजोल ने दोनों हाथों में डायमंड ब्रेसलेट पहने थे और रिंग्स पहनी हुई थीं.
हाथ में मरून कलर का वेलवेट पर्स लिया था, जिसपर डायमंड से डिजाइन बना था.
काजोल को देखते ही पैपराजी हूटिंग करने लगा. फैन्स को भी काजोल का यह लुक काफी पसंद आया है.