20 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

'काजोल ने अंजलि की याद दिला दी', एक्ट्रेस ने 'कुछ कुछ होता है' का लुक किया रिपीट

काजोल का जबरदस्त अंदाज

48 साल की काजोल हाल ही में मुंबई में जिस अंदाज में स्पॉट हुईं, सभी को हैरान कर दिया. 

दरअसल, एक्ट्रेस ने व्हाइट सलवार सूट पहना था और इसके साथ प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया था.

काजोल के इस लुक को देखकर हर किसी को उनकी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की अंजलि याद आ गईं.

फिल्म में काजोल ने इस तरह का व्हाइट सूट पहना था, साथ ही रेड दुपट्टा कैरी किया था. 

काजोल की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' साल 1998 में रिलीज हुई थी तो एक्ट्रेस ने यह लुक पूरे 25 साल बाद रिपीट किया.

न्यूड मेकअप, ब्लैक बिंदी, कोल्हापुरी चप्पल्स और खुले बालों से काजोल ने अपना यह लुक कम्प्लीट किया हुआ था. 

काजोल को इस तरह के अंदाज में दोबारा से देख फैन्स नॉस्टैल्जिक हो गए. 

एक फैन ने लिखा, "अरे वाह, 25 साल बाद अंजलि की वापसी. कुछ कुछ होता है आज देखनी पड़ेगी."

एक और फैन ने लिखा- 'कुछ कुछ होता है' फील्स. काजोल आप बेस्ट हो.