'अजय से शादी करने का फैसला बहुत मुश्किल था', काजोल का छलका दर्द

22 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल जल्द ही वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' और 'द ट्रायलः प्यार, कानून, धोखा' में नजर आने वाली हैं.

काजोल का छलका दर्द

हाल ही में काजोल ने एक इंटरव्यू में अजय देवगन संग शादी करने के सवाल पर खुलकर बात की. 

काजोल ने कहा- मेरी जिंदगी में कई ऐसे मोमेंट आए, जब मुझे मुश्किल फैसले लेने पड़े. 

"मैंने शादी अपने करियर के पीक पर की. फिल्म इंडस्ट्री में आने को लेकर भी मैं श्योर नहीं थी. पर यह वक्त मेरे लिए गेम चेंजर की तरह रहा."

काजोल ने कहा कि पापा ने मेरे से कहा था कि एक बार तुम इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन गईं तो ट्रोल से लेकर निगेटिविटी और क्रिटिसिज्म भी तुम्हें झेलना पड़ सकता है.

"मैंने तब सोचा था कि ऐसा नहीं होता. पर आज मैं देखती हूं कि वह सही थे."

"अजय से शादी का निर्णय भी मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा. हम दोनों ने अपने हिस्से के उतार-चढ़ाव देखे."

"मैंने तब शादी की जब मैं अपने करियर के पीक पर थी. शादी के बाद भी मैंने इंडस्ट्री में काम किया."

बता दें कि काजोल और अजय की शादी साल 1999 फरवरी में हुई थी. दोनों के दो बच्चे हैं- निसा और युग.