शादी वाले दिन क्यों परेशान थीं काजोल? सालों बाद किया खुलासा

31 जुलाई 2023

Photos: Instagram

काजोल और अजय देवगन ने साल 1994 में शादी रचाई थी. दोनों के दो बच्चे हैं, निसा और युग. 

काजोल थीं परेशान

आजकल काजोल अपनी वेब सीरीज 'द ट्रायल' और उसमें किए लिपलॉक को लेकर काफी चर्चा में आई हुई हैं. 

इसी बीच एक इंटरव्यू में काजोल ने बताया कि अपनी शादी वाले दिन, वह काफी रेस्टलेस महसूस कर रही थीं. 

काजोल ने कहा- शादी वाले दिन, मैंने अजय से कहा कि पंडित जी को कहो जल्दी करें. बहुत समय लग रहा था सब चीजों में.

"हमारी दो कस्टम्स में शादी हुई थी. एक महाराष्ट्रीयन वेडिंग हुई थी और एक सात फेरों वाली शादी हुई थी."

"मैं स्ट्रेस में बिल्कुल नहीं थी और न ही थोड़ा सा भी महसूस कर रही थी. लेकिन मुझे ये था कि चीजें जल्दी-जल्दी हो जाएं. मैं पूरा दिन यहां नहीं बैठ सकती."

काजोल ने अजय देवगन संग शादी करने का फैसला अपने करियर के पीक पर रहते हुए किया था. 

काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें वह समय शादी करने के लिए ठीक लगा था, इसलिए उन्होंने कर ली थी. 

"करियर में करीब 8-9 साल काम करने के बाद उन्हें लगा कि वर्कफ्रंट पर थोड़ी शांति मिलनी चाहिए. ऐसे में उनके लिए शादी करना बेस्ट ऑप्शन था."