48 साल की टीवी क्वीन एकता कपूर स‍िंगल हैं या मैरिड? शेयर किया स्टेट्स

7 Feb 2024

फोटो- एकता कपूर

4 साल पहले टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर निर्माता और जितेंद्र की लाडली बेटी एकता कपूर को लेकर खबर आई थी कि वो बेस्टफ्रेंड तनवीर को डेट कर रही हैं.

एकता का क्या है रिलेशनशिप स्टेटस?

पर एकता ने जब शादी नहीं की तो सबको यकीन हो गया कि वो सिर्फ अफवाहें तीं जो एकता की पर्सनल लाइफ को लेकर उड़ी थीं.

अब एक बार फिर एकता के इंस्टाग्राम स्टेटस ने शादी की अफवाह उड़ा दी है. डायरेक्टर ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में कुछ सीक्रेट्स रिवील किए हैं.

एकता ने पोस्ट में लिखा- मेरा लाइफ का स्टेटस क्या है अभी? मैं रिलेशनशिप में हूं- नहीं. मैं सिंगल हूं- नहीं. हा हा हा का विकल्प एकता ने चुना. 

फैन्स कयास लगा रहे हैं कि एकता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. या फिर वो किसी को डेट कर रही हैं. 

बता दें कि एकता ने सेरोगेसी से एक बेटे का स्वागत किया था, जिसका नाम उन्होंने रवि रखा. हाल ही में रवि का बर्थडे धूमधाम से इन्होंने सेलिब्रेट किया था. 

इसके अलावा एकता कपूर का पॉपुलर सीरियल 'नागिन 7' की शूटिंग शुरू होने वाली है, जिसमें अंकिता लोखंडे लीड रोल में नजर आएंगी.