TV का बड़ा स्टार, शाहरुख संग काम करके नहीं मिला फायदा, छलका दर्द

6 Apr 2024

Credit: Instagram

एजाज खान टेलीविजन के पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान में स्क्रीन शेयर करते देखा गया था. 

एजाज को नहीं मिला काम

एजाज को किंग खान के साथ बड़े पर्दे पर देखकर ऐसा लगा जैसे मानों अब उनके पास बड़े प्रोजेक्ट की लाइन लग चुकी होगी. पर क्या सच में ऐसा है. खुद एजाज ने बताया. 

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- जवान में शाहरुख संग काम करने के लिए मुझे ढेर सारी तारीफ मिली, लेकिन वो नहीं हुआ, जो मैंने सोचा था.

'जवान में मैंने छोटे से रोल में लोगों पर बड़ा प्रभाव डाला था. लगा था कि इसके बाद मुझे कई बड़े और अच्छे प्रोजेक्ट्स के लिए कॉल्स आएंगे.'

'पर हकीकत में ऐसा नहीं हुआ. मुझे नहीं पता कि लोग क्या सोचते हैं. लेकिन सच यही है कि जवान करने के बाद मुझे काम के लिये फोन नहीं आया.'

'मैंने जिस तरह के काम की उम्मीद की थी. वो नहीं मिला. लग रहा था कि भाई अब तो हो गया. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.' 

एक्टर ने कहा कि उन्हें कुछ अच्छे और चैलेजिंग रोल्स के लिए कॉल्स आए थे, पर उन्होंने जवान को चुना. क्योंकि वो एक समय पर बहुत सारे प्रोजेक्ट्स नहीं करते हैं. 

वहीं अब वो दिव्यांका त्रिपाठी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अदृश्यम सीरीज में नजर आएंगे. जो 2 मई को स्ट्रीम होगी.