25 FEB 2024
Credit: Instagram
डीनो मोरिया बॉलीवुड के फेमस एक्टर रहे हैं. लेकिन अब वो पर्दे पर कम पर्दे के पीछे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. वो कई फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं.
डीनो अपनी सिंगल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. वो 48 साल के हैं, लेकिन एक्टर ने अभी तक शादी नहीं की है.
डीनो हाल ही में एक रेस्टोरेंट के बाहर एक मीटिंग के लिए नजर आए, जहां उनके साथ प्रीति जिंटा भी दिखीं.
डीनो ने पैपराजी को काफी कैंडीड पोज दिए. लेकिन इसी दौरान उन्होंने अचानक से कुछ ऐसा कह दिया, जिससे फैंस सोच में पड़ गए हैं.
डीनो ने पोज करते हुए कहा- अकेला हूं मैं, जिंदा हूं मैं. उनके ऐसा कहते ही पैपराजी भी कहते है- लेकिन मस्त हो सर.
इस दौरान डीनो ब्लैक टीशर्ट और व्हाइट पैंट के साथ स्नीकर्स मैच किए काफी कूल लुक में नजर आए. उन्होंने बालों को पोनी टेल में बांधा हुआ था.
लेकिन डीनो का कैमरा पर ऐसा कहना फैंस को परेशान कर गया. कमेंट कर लोगों ने पूछा हंसते हुए कह तो दिया, पर कौन सा गम छुपा रहे हो.
बता दें, डीनो ने कुछ वक्त पहले दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो शादी भी करना चाहते हैं और बच्चे भी चाहते हैं.
डीनो सिंगल फादर नहीं बनना चाहते. वो पार्टनर चाहते हैं और अपना परिवार बनाना चाहते हैं. 2021 में डीनो वेब सीरीज द एम्पायर में दिखे थे.