48 साल की करिश्मा कपूर भले ही काफी समय तक बड़े पर्दे से दूर रही हों, पर एक्ट्रेस का जलवा अब भी बरकरार है.
इतनी उम्र में वह अच्छी तरह जानती हैं कि खुद को मेनटेन कैसे रखना है.
करिश्मा कपूर हाल ही में लैक्मे फैशन वीक 2023 में रैंप वॉक पर नजर आईं.
मशहूर फैशन डिजाइनर द्वारा बनाई बेहद ही ग्लैमरस ड्रेस करिश्मा ने पहनी थी.
प्लंजिंग नेकलाइन चोली के साथ फ्रिल स्कर्ट अटैच्ड थी. इसके साथ मल्टीकलर कोट एक्ट्रेस ने कैरी किया था.
मिनिमल जूलरी लुक, पोनीटेल में बाल बंधे हुए और न्यूड मेकअप में देख हर कोई इंप्रेस हो रहा था.
करिश्मा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना हर किसी के लिए मुश्किल हो रहा था.
जिस तरह से करिश्मा कपूर ने अपनी ब्यूटी को बनाए रखा है, वह काबिले- तारीफ नजर आता है.
बता दें कि करिश्मा की एक 18 साल की बेटी हैं समायरा और बेटा 13 साल का है, जिसका नाम कियान है.