6 MAR 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर अभय देओल 48 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. हालांकि वो कई दफा रिलेशनशिप्स में रहे हैं.
अभय ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो गलत इंसान के साथ रहने के बजाए अकेले रहना पसंद करेंगे. वो अपने पास्ट से बहुत कुछ सीख चुके हैं.
अभय बोले- मैं हिंसा में विश्वास नहीं करता और मेरे पिछले कुछ रिश्तों में बहुत ज्यादा ड्रामा हुआ है. वो हिंसक भी हुए हैं, खासकर इमोशनल लेवल पर.
और ये अच्छा नहीं है, ना मेरे साथी के लिए और ना ही मेरे लिए. मैं किसी पर उंगली नहीं उठा रहा, लेकिन ये सीखने का एक तरीका है.
अभय ने अपने एक ऐसे रिश्ते को याद किया जहां उनके पार्टनर को सिर्फ अपनी परवाह थी, और कहा कि पीछे मुड़कर देखें तो आप पाएंगे कि उसमें इमोशन्स की बहुत कमी थी.
वो रिश्ता बहुत ही प्लानिंग-प्लॉटिंग टाइप का था. हालांकि मेरे कुछ बेहतरीन रिश्ते भी रहे हैं, कुछ बहुत ही दुखद रहे हैं.
अभय ने आगे कहा कि मेरे कुछ साथी ऐसे भी रहे हैं, जिनसे मुझे बहुत अच्छा सपोर्ट मिला, लेकिन उस रिश्ते में मैं गलत साबित हुआ.
अभय ने इसी के साथ शादी पर बात करते हुए कहा कि ये बिल्कुल भी नैचुरल प्रोसेस नहीं है. असल में या तो आप प्यार करते हो या नहीं करते हो. कोई आपको जज करने वाला नहीं होता है.
किसी ऐसे जो आपके लिए सही न हो, के साथ रहने से बेहतर है कि मैं सिंगल और अकेला ही रहूं. बजाए इसके कि मैं कपल बनकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लूं.