26 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करने से इनकार, एक्टर बोले- वो मेरी बेटी जैसी, कभी भी...

17 JUNE 2025

Credit: Instagram

विजय सेतुपति साउथ सिनेमा के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने एक नया बार सेट किया है. 

एक्टर पर फिदा फैंस 

एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ विजय सेतुपति अपने उसुलों के लिए भी जाने जाते हैं. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में जहां सितारे अपने से सालों छोटी एक्ट्रेसेस संग स्क्रीन पर रोमांस कर रहे हैं, तो वहीं विजय सेतुपति ऐसा करने से इनकार कर चुके हैं.

विजय सेतुपति स्क्रीन पर खुद से करीब 26 साल छोटी एक्ट्रेस कृति शेट्टी संग रोमांस करने से मना कर चुके हैं. 

कृति शेट्टी ने साल 2021 में Uppena फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने विजय सेतुपति की बेटी का रोल प्ले किया था. 

वहीं, इसके बाद फिल्म DSP में विजय सेतुपति को मेकर्स एक्ट्रेस कृति शेट्टी के अपोजिट लेना चाहते थे. लेकिन विजय ने स्क्रीन पर कृति शेट्टी का पार्टनर बनने से इनकार कर दिया था.

विजय सेतुपति का कहना था कि वो कृति शेट्टी के पिता का किरदार निभा चुके हैं. ऐसे में वो स्क्रीन पर उनके साथ रोमांस नहीं कर सकते. 

विजय सेतुपति ने कहा था- मैं कृति शेट्टी को अपनी बेटी जैसा ही मानता हूं. मैं कभी भी स्क्रीन पर उनके साथ रोमांस नहीं कर सकता. 

फिल्म Uppena में कृति शेट्टी मेरी बेटी बनी थीं. इसके बाद मेकर्स उन्हें मेरे अपोजिट फीमेल लीड एक्ट्रेस के तौर पर लेना चाहते थे. लेकिन मैंने तुरंत ही इस चीज से इनकार कर दिया था.

मैं कैसे ऐसी एक्ट्रेस के साथ रोमांस कर सकता हूं, जो मेरी बेटी का रोल निभा रही है. ये बहुत ही खराब एक्सपीरियंस होता. मैंने इस ऑफर को तुरंत ठुकरा दिया था.