सी-थ्रू ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंचीं काजोल की बहन, चलना हुआ मुश्किल, बोल्ड लुक पर हुईं ट्रोल

14 APR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की छोटी बहन तनीषा मुखर्जी इंडस्ट्री में भले ही अपनी बहन जितनी सक्सेसफुल नहीं हो पाईं, मगर किसी न किसी वजह से वो चर्चा में बनी रहती हैं. 

ट्रोल हुईं तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी इस बार अपने अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, बीती रात तनीषा को एक इवेंट में जाते हुए स्पॉट किया गया था. 

इस दौरान तनीषा की अतरंगी ड्रेस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया. एक्ट्रेस ब्लैक कलर की नेट से बनी सी-थ्रू ड्रेस में दिखाई दीं. 

तनीषा की सी-थ्रू ड्रेस के फ्रंट और बैक पर व्हाइट फैब्रिक से बने बड़े साइज के फूल लगे हैं, जो उनकी बॉडी को कवर कर रहे हैं. 

बालों में भी एक्ट्रेस ने स्लीक हाई बन बनाकर उसमें बड़ा सा ब्लैक फूल लगाया था. तनीषा की ड्रेस के साथ उनके हेयर लुक ने भी लोगों का ध्यान खींचा. 

ब्लैक अतरंगी ड्रेस के साथ तनीषा ने ब्लैक हाई हील्स कैरी कीं. हील्स पहनकर चलने में वो काफी स्ट्रगल करती नजर आईं. कई दफा वो लड़खड़ाती भी नजर आईं, लेकिन उन्होंने खुद को संभाल लिया.

तनीषा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस उनके लुक और ड्रेस को उर्फी जावेद से कंपेयर कर रहे हैं.

कई यूजर्स तनीषा के लुक का मजाक भी उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये उर्फी की कॉपी क्यों कर रही हैं? दूसरे ने लिखा- ये सब क्या देखना पड़ रहा है? 

नेट की रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर एक यूजर ने लिखा- हमें तनीषा से ये उम्मीद नहीं थी. वैसे आपकी क्या राय है?