कभी स्टार रही एक्ट्रेस, आज काम मांगने को मजबूर, डायरेक्टर्स से बोलीं- अच्छी फिल्में दो

15 MARCH 2024

Credit: Instagram

एक वक्त मॉडलिंग की दुनिया में बड़ा नाम रहीं पूजा बत्रा ने जब बॉलीवुड में एंट्री की, तो पहली ही फिल्म से छा गई थीं.

पूजा का छलका दर्द

विरासत में उनका काम काफी पसंद किया गया. इसके बाद वो रुकी नहीं. बैक टू बैक कई फिल्मों में दिखीं. साउथ मूवीज में भी डंका बजाया.

लेकिन आज पूजा करियर के इस फेज में हैं कि वो काम मांगने को मजबूर हो गई हैं. एक्ट्रेस को आखिरी बार 2021 में आई फिल्म स्क्वॉड में देखा गया था.

47 साल में भी पूजा डीवा से कम नहीं लगतीं. लेकिन काम पाने के लिए वो स्ट्रगल कर रही हैं. एक्ट्रेस का अब दर्द छलका है.

एक इंटरव्यू में पूजा ने कहा- मुझे यहां इंडिया में कोई काम नहीं दे रहा है. मुझे नहीं पता क्यों मुझे काम नहीं मिल रहा है.

पूजा का कहना है एक्टिंग मुश्किल है. इसमें कमबैक करना और भी ज्यादा मुश्किल है. आसान नहीं है कहना कि मैं आ चुकी हूं और आपको रोल मिल जाएंगे.

पूजा ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा- मैं इंडिया लौट चुकी हूं. मैं सभी फिल्ममेकर्स से कहना चाहती हूं मैं अच्छे प्रोजेक्ट में काम करना चाहूंगी.

एक्ट्रेस की इस रिक्वेस्ट को सुनने के बाद फैंस ने भी मेकर्स से पूजा को स्क्रीन पर लाने की डिमांड रख दी है.

पूजा भले ही स्क्रीन पर एक्टिव ना हो, लेकिन इंस्टा पर अपनी स्टनिंग तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. फैंस उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं.

उन्होंने नायक, विरासत के अलावा भाई, चंद्रलेखा, इत्तेफाक, हसीना मान जाएगी, जोड़ी नंबर 1, कहीं प्यार ना हो जाए जैसी मूवीज की हैं.