5 July 2025
Credit: Deepshikha Nagpal
दीपशिखा नागपाल बॉलीवुड-टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. वो 47 साल की हैं, लेकिन उन्हें देखकर शायद ही कोई उनकी उम्र का सही अंदाजा लगा सकता है.
एक्ट्रेस की वर्कलाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है. दीपशिखा ने दो शादियां की हैं, लेकिन उनकी दोनों ही शादियां असफल रहीं. एक्ट्रेस ने दो तलाक और तीसरी शादी पर बात की है.
फिल्मीबीट प्राइम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने दो टूटी शादियों का जिक्र करते हुए कहा- अब मैं फूक-फूक कर कदम रखती हूं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था. मैं काम करने के बाद सोचती थी और फिर पछतावा होता था.
'पहले शादी टूटने के बाद मैंने दूसरी बार घर बसाया. ये सोचा कि शायद इस बार सब सही रहे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जब रिश्ते में सामने वाला आपको बदलने की कोशिश करता है, तो वहीं दिक्कतें शुरू हो जाती हैं.'
'मैंने खुद को बदला, लेकिन एक वक्त आया जब मैं थक गई थी. मैंने दूसरी शादी चलाने की बहुत कोशिश की, लेकिन नहीं चल पाई. अब मैं सिंगल हूं और मिंगल होने के लिए रेडी हूं.'
'मेरे बच्चे भी कहते हैं कि मम्मी आपका कोई बॉयफ्रेंड है तो उन्हें घर लाइये, लेकिन मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं. अगर लड़का अच्छा हुआ, तो मैं तीसरी शादी भी कर सकती हूं.'
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कैसा लड़का चाहिए, तो उन्हें कहा कि 'मुझे डार्क, टॉल और हैंडसम लड़का चाहिए. पर हां सबसे जरूरी चीज वो अमीर होना चाहिए. वो सेल्फमेड इंसान हो, ताकि वो किसी भी जिम्मेदारी से ना भागे.'
दीपशिखा की पहली शादी जीत उपेंद्र से हुई थी. जीत उपेंद्र से तलाक होने के बाद उन्होंने केशव अरोड़ा संग घर बसाया, लेकिन 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.