19 July 2025
Photo: Instagram @aftabshivdasani
आफताब शिवदासानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
Photo: Instagram @aftabshivdasani
हालांकि, इस मुकाम तक पहुंचने के लिए आफताब ने काफी मुश्किलें झेली हैं. करियर की शुरुआत में उन्होंने काफी मुश्किलें झेली हैं.
Photo: Instagram @aftabshivdasani
आफताब ने कास्टिंग काउच का भी सामना किया. दरअसल, एक्टर एक दफा विवेक ओबेरॉय संग रितेश देशमुख और साजिद खान के गेम शो 'यारों की बारात' में गेस्ट बनकर पहुंचे थे.
Photo: Instagram @aftabshivdasani
इस दौरान आफताब ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि इंडस्ट्री की जानी-मानी शख्सियत देर रात बार-बार फोन करके उन्हें होटल में आने के लिए कहती थी.
Photo: Instagram @aftabshivdasani
आफताब ने कहा था- मैं जब म्यूजिक वीडियो और मॉडलिंग असाइनमेंट्स कर रहा था. तब मैं एक शख्स से मिलने गया था, जिन्होंने मुझे फिल्म देने का वादा किया था.
Photo: Instagram @aftabshivdasani
'वो देर रात मुझे फोन करता था. मुझे उलझाए हुए रखता था. बाद में मुझे समझ आया कि वो झूठा है और मैंने उसके कॉल्स उठाने बंद कर दिए.'
Photo: Instagram @aftabshivdasani
'वो इंसान काफी मशहूर था. मैं यहां उसका नाम नहीं ले सकता. मैं उससे एक-दो बार मिला था, लेकिन जब मुझे उसके इरादों के बारे में पता चला तो मैंने मिलना बंद कर दिया था.'
Photo: Instagram @aftabshivdasani
आफताब की बात करें तो वो कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमें 'वेलकम टू द जंगल', 'मस्ती 4', 'कसूर 2' शामिल हैं.
Photo: Instagram @aftabshivdasani