एक्ट्रेस बनीं 'ट्रांसजेंडर', लड़का बनने के लिए छाती पर लगाई पट्टियां, बढ़ाया वजन

5 Aug 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सुष्मिता सेन कई महिलाओं के लिए रोल मॉडल रही हैं. इन्होंने इंडस्ट्री में रहकर कई स्टीरियोटाइप्स तोड़े हैं. 

सुष्मिता के लिए रहा मुश्किल

इस बार एक्ट्रेस वेब सीरीज 'ताली' में नजर आने वाली हैं जो एक ट्रांसजेंडर गौरी सावंत पर बेस्ड है. 

सुष्मिता ने एक 'ट्रांसजेंडर' का रोल प्ले किया है जो उनके लिए निभाना आसान बिल्कुल नहीं था. 

एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने बताया कि मुझे पहले एक आदमी का रोल प्ले करना था जिसका नाम गणेश होता है.

"इसके बाद मुझे गौरी बनना था. जब मैंने आदमी का रोल प्ले किया तो उस दौरान मैंने अपनी चेस्ट पर पट्टियां बांधी थीं."

"पैरों को अलग करने के लिए एक सपोर्ट लगाया था. मैस्क्यूलिन स्ट्रक्चर के लिए मैंने वजन बढ़ाया था."

"चलने का स्टाइल अलग था तो इसलिए ये सभी पोर्शन्स हमें अलग से शूट करने पड़े."

"डबिंग के दौरान मुझे अपनी आवाज को भारी करना था तो ऐसे में मेरा जितना गला खराब होगा, उतनी अच्छी मेरी आवाज होगी."

"ये सभी चीजें हमने ट्रायल और एरर के साथ बनाई और तब जाकर शूट और डबिंग दोनों चीजें पूरी कीं."