सुष्मिता सेन ने कुछ हफ्तों पहले ही फैन्स को बताया था कि उनकी एंजियोप्लास्टी के बाद हार्ट सर्जरी हुई जो सक्सेसफुल रही.
साथ ही एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट भी अपने चाहने वालों को दिया था.
इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया था कि उनके हार्ट में ब्लॉकेज आई थी, जिसके बाद आनन- फानन में डॉक्टर्स को ऑपरेशन करना पड़ा.
अब एक्ट्रेस काम पर वापस लौट चुकी हैं. खुद को पहले से ज्यादा स्वस्थ महसूस करती हैं.
सुष्मिता ने हार्ट सर्जरी के एक महीना बीत जाने को सेलिब्रेट किया है.
एक्ट्रेस ने खुद का वेब सीरीज 'आर्या 3' से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह खड़ी नजर आ रही हैं.
हवा से सुष्मिता के बाल उड़ रहे हैं और बैकग्राउंड में 'आंखों के सागर' गाना चल रहा है.
सुष्मिता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि जो मुझे करना पसंद है, मैं वही कर रही हूं.
"लाइट्स, कैमरा, एक्शन के साथ मेरा यह वीडियो बनाया गया है. और यह गाना लूप में चल रहा है."
पर फैन्स को सुष्मिता का ऐसा करना कुछ हजम नहीं हुआ. उनका कहना है कि ऐसे कौन करता है. सर्जरी हुई है, पर इसे सेलिब्रेट करना ठीक नहीं.