फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
47 साल की सुष्मिता सेन ने रियल लाइफ में कई महिलाओं को अपनी स्टोरी से इंस्पायर किया है. बिना शादी के ये दो बेटियों की मां हैं.
सुष्मिता ने कही ये बात
सुष्मिता जब केवल 24 साल की थीं, तभी उन्होंने रेने को गोद ले लिया था. इसके बाद साल 2010 में इन्होंने अपनी दूसरी बेटी को गोद लिया.
तबसे सुष्मिता अकेले दोनों बेटियों की परवरिश करती नजर आईं. पर एक समय ऐसा भी आया, जब सुष्मिता ने शादी करने की ठानी.
एक्ट्रेस ने अपनी बेटियों से कहा कि वह शादी करना चाहती हैं. उन्हें जल्द उनकी लाइफ में पिता की कमी दूर होगी.
पर दोनों ही बेटियों का रिएक्शन इस बात पर बहुत अलग आया. सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया.
सुष्मिता ने कहा- दोनों में से कोई भी पिता की कमी को महसूस नहीं करता है. क्योंकि उनकी लाइफ में कभी पिता रहे ही नहीं.
"आप उन चीजों को मिस करते हो जो आपके पास होती हैं. अब जब मैं उनसे कहती हूं कि मैं शादी करना चाहती हूं तो दोनों कहती हैं क्यों? किस लिए? हमें पापा नहीं चाहिए."
"जब मैं उनसे कहती हूं कि मुझे पति चाहिए. तो वह कहती हैं कि हम पापा को मिस नहीं करते. हमारे पास नानू हैं."
"दोनों के लिए मेरे पापा ही उनके लिए फादर फिगर हैं. वह दोनों के लिए सबकुछ हैं."