फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
47 साल की सुष्मिता सेन आजकल अपनी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. एक्ट्रेस ने इसमें ट्रांसजेंडर का रोल निभाया है.
सुष्मिता ने कही ये बात
सुष्मिता जब 24 साल की थी तो उन्होंने रेने को गोद लिया था. इसके बाद साल 2010 में इन्होंने दूसरी बेटी अलीजाह को गोद लिया था.
ई-टाइम्स संग बातचीत में सुष्मिता से पूछा गया कि आखिर उनकी दोनों बेटियों की बिना पिता के लाइफ कैसी है?
एक्ट्रेस ने कहा- जैसे लाइफ में बाकी की चीजें होती हैं, फादर का न होना भी उनकी लाइफ का हिस्सा है.
"मुझे लगता है कि जो चीज आपके पास लाइफ में है ही नहीं, तो उसके बारे में क्या ही महसूस करना."
बता दें कि सुष्मिता की बड़ी बेटी रेने फिल्मों में परचम लहरा चुकी हैं. वो बात अलग है कि इनकी फैन फॉलोइंग कुछ खास नहीं बन पाई.
वहीं, छोटी बेटी विदेश में अभी पढ़ाई कर रही हैं. स्कूलिंग के बाद ग्रैजुएशन के लिए पेरिस गई हैं.
एक्ट्रेस की वेब सीरीज 'ताली' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस को भी इससे काफी उम्मीदें हैं.