एडिसन्स बीमारी का दर्द झेल चुकी 47 साल की एक्ट्रेस, बोलीं- मेरी जिंदगी का वो पल...

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

9 सितंबर 2023

सुष्मिता सेन टैलेंट का पावरहाउस हैं. इनकी ब्यूटी और एनर्जी से हर कोई इंप्रेस नजर आता है. सुष्मिता आज जहां हैं, वहां तक पहुंच पाना उनके लिए आसान बिल्कुल नहीं था. 

सुष्मिता ने कही ये बात

साल 2014 सुष्मिता के लिए काफी कठिन रहा. एक्ट्रेस एडिसन्स बीमारी का शिकार हुई थीं. यह एक ऑटोइम्यून बीमारी होती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इसपर बात की.

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में सुष्मिता ने कहा- मेरी लाइफ का वो फेज ऐसा था, जिसने मुझे हिला दिया था. जबकि मैं उन लोगों में से रही हूं जो ये कहे कि कोई बात नहीं, कल सब ठीक हो जाएगा. 

"मुझे डॉक्टर्स ने उस समय कहा था कि मैं पूरी जिंदगी स्टेरॉइड्स पर रहूंगी, जिसके कई साइड इफेक्ट्स भी होते हैं. आपके करियर पर अब हमेशा के लिए ब्रेक लग गया है."

"मुझे झटका लगा. सोचा कि मैं अब पब्लिक में नहीं जा पाऊंगी. अगर मैं ज्यादा सोचूंगी तो मेरा स्ट्रेस लेवल बढ़ेगा."

"डॉक्टर्स बोले कि स्ट्रेस बढ़ेगा तो आपकी स्टेरॉइट्स की डोज भी बढ़ जाएगी. ये सारी बातें सुनकर मैं घबरा गई. डर गई."

"फिर मैंने तय किया. मैं खड़ी हुई, सोचा कि भगवान आप मुझे परेशानी दो, मैं लड़ूंगी. कुछ भी इस संसार में पर्मानेंट नहीं होता. मैं टूटी पर फिर इंस्टाग्राम आ गया."

"जब आपके अंदर विल होती है तो चीजें बदलती हैं. मैं जर्मनी गई, इंग्लैंड गई और डिटॉक्स किया. मुझे बीमारी का हल ढूंढ़ना था और फिर सब एक दिन ठीक होता चला गया."

बता दें कि हार्ट अटैक हुआ था, दिसके बाद उनकी सर्जरी हुई. एक्ट्रेस की दो बेटियां हैं- अलीसा और रेने.