4 Feb 2024
फोटो- स्मृति ईरानी
सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड चल रहा है, जहां हर कोई अपनी 21 साल की उम्र वाली तस्वीर शेयर कर रहा है. इस ट्रेंड को पॉलिटीशियन स्मृति ईरानी ने भी ट्राय किया है.
हालांकि, जो फोटो स्मृति ने शेयर की, उसपर कोई कैप्शन तो नहीं दिया और न ही ये लिखा है कि वो 21 साल की उम्र में इस तरह दिखती थीं.
पर फैन्स ने जब स्मृति की थ्रोबैक फोटो देखी तो वो झटका खा गए. वो इसलिए, क्योंकि यंग स्मृति हूबहू करिश्मा कपूर जैसी दिख रही हैं.
ऐसा हमारा नहीं, बल्कि फैन्स का कहना रहा. स्मृति ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उनके शॉर्ट हेयर, मेकअप और मॉडलिंग के दौरान की क्लिक ये नजर आती है.
फ्लावर प्रिंट टॉप स्मृति ने पहना हुआ है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं. फैन्स भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
इंडस्ट्री के उनके फ्रेंड्स ने भी तारीफ की है. मनीष पॉल ने लिखा- अरे वाह. मौनी रॉय ने लिखा- एक गुलाब, गुलाब ही होता है और आप गुलाब जैसी खूबसूरत लग रही हैं.
बता दें कि स्मृति ईरानी ने पॉपुलर टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी मिहीर विरानी का रोल निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी.