फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शिल्पा शेट्टी अपने पूरे परिवार के साथ लंदन गई हुई हैं. वहां से फैन्स को पल-पल के अपडेट्स दे रही हैं.
शिल्पा हो रहीं ट्रोल
हाल ही में शिल्पा वीकेंड पर अपने बच्चों को सैर-सपाटे के लिए लेकर गईं. उनके साथ राइड्स एन्जॉय कीं.
साथ में पति राज कुंद्रा भी नजर आए. पर वीडियो के अंत में शिल्पा और राज, दोनों ही बच्चों को घुमाने में काफी थक गए.
एक्ट्रेस ने वीडियो में एक फोटो शेयर किया, जिसमें दोनों ही थककर सड़क किनारे छांव में बैठे नजर आ रहे हैं.
वीडियो के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा- बेबीज को घुमाने लेकर गए थे, लेकिन खुद ही थककर बैठ गए.
इसके साथ ही शिल्पा ने बताया है कि वह बच्चों को एल्टन टावर्स लेकर गए थे जो कि लंदन में है.
शिल्पा अपने थकने की बात को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. लोगों का कहना है कि जब जल्दी थक जाती हो तो इतना डायट क्यों करती हो.
एक और यूजर ने लिखा- 40 प्लस एज में जितनी एक्सरसाइज आप करती हैं, वह अच्छी है. पर डायट भी अच्छी लेनी चाहिए, जिससे एनर्जी बनी रहे.
वीडियो में देखा जा सकता है कि खतरनाक राइड्स हैं जो काफी स्पीड में चल रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस की बेटी शमीशा अपने फेस पर टैटू करवा रही हैं.