शिल्पा ने पूरी की फैन्स की ख्वाहिश, साड़ी में एक्ट्रेस को देख बोले- अब दे रही हो उम्र को मात

By Aajtak.in

Credit: Instagram

शिल्पा के अंदाज पर फिदा फैन्स

शिल्पा शेट्टी की उम्र 47 साल है, पर यह फिटनेस में यंग एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती हैं. 

एक्ट्रेस पिछले कुछ समय से अपने लुक्स को लेकर यूजर्स के निशान पर थीं.

यूजर्स का कहना था कि वह साड़ी में ही अच्छी लगती हैं. और कुछ भी उनपर अच्छा नहीं लगता.

बस यूजर्स की यही डिमांड मानकर शिल्पा ने साड़ी लुक कैरी किया. 

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड साड़ी में एक्ट्रेस काफी एलीगेंट लगीं. 

इस साड़ी के साथ शिल्पा ने रेड सुरोस्की प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना था. 

इसके साथ गोल्डन चोकर नेकपीस और बड़ी सी डायमंड रिंग शिल्पा फ्लॉन्ट करती नजर आईं. 

फैन्स तो एक्ट्रेस को इस अंदाज में देखकर दीवाने से हो गए. हर कोई इनकी तारीफों के पुल बांधने लगे.

कुछ का तो यह भी कहना रहा कि शिल्पा हैं 47 की, पर इस लुक में लग 27 की रही हैं.