3 साल बेरोजगार रहा एक्टर, बीवी के जेवर बेचकर किया गुजारा, घर गिरवी रखने की आई नौबत

30 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्टर शारिब हाशमी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एक्टर का कहना है कि तीन साल तक वह ऑडिशन देते रहे पर कोई काम नहीं मिला.

शारिब का छलका दर्द

आजतक डॉट कॉम संग बातचीत में शारिब ने कहा- तीन साल जब काम नहीं मिला तो उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. 

"घर चलाने के लिए एक्टर ने अपनी पत्नी के सारे जेवर बेच दिए. इसके साथ ही घर गिरवी तक रखने की नौबत आई."

"फिर बाद में घर भी बेचना ही पड़ गया. मैंने जॉब छोड़कर सिर्फ ऑडिशन देना शुरू कर दिया."

"धीरे-धीरे मेरी सेविंग्स कम होने लगीं. मैं अपने दोस्तों से लोन लेने लगा. इस पूरे स्ट्रगलिंग पीरियड में मुझे मेरी पत्नी ने बहुत सपोर्ट किया."

"हम लोग तीन समय का खाना खाते रहे, इसके लिए पत्नी ने जेवर बेच दिए. और एक समय ऐसा भी आया जब मैंने उम्मीद खोनी शुरू कर दी थी."

"तीन साल ऑडिशन देने के बाद मैंने सोनी टीवी पर एंकर्स की स्क्रिप्टिंग करनी शुरू की."

"शॉर्ट फिल्म 'मेहरूनी' में मुझे शानू शर्मा ने देखा और मुझे शाहरुख-अनुष्का की फिल्म 'जब तक है जान' ऑफर की."

बता दें कि शारिब को पॉपुलैरिटी 'द फैमिली मैन' से मिली. इस वेब सीरीज में इन्होंने जेके तलपड़े नाम के पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है.