शरद केलकर टेलीविजन-बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. 7 अक्टूबर को वो अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं.
खास मौके पर एक्टर को मुश्किल भरे दिन याद आए और उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में वो किस्सा शेयर किया, जो शायद लोगों को पता है.
शरद बताते हैं- इंडस्ट्री में काम पाने के लिए मैंने ढाई-तीन साल संघर्ष किया. 2003 में मुझे मेरा पहला शो मिला. मैं खुश था कि जिन लोगों को मैं टीवी पर देखता था. अब उनके साथ काम करूंगा.
जब मेरा सीन आया, तो डायरेक्टर ने 30-40 टेक दिए. मैं परफॉर्म नहीं कर पा रहा था. मैं हकलाता था इसलिए डायलॉग नहीं बोल पा रहा था.
मैं सच में असहाय महसूस कर रहा था. इसके बाद डायरेक्टर ने रातोरात फैसला लिया और कहा कि चलो इसे बदल देते हैं. फिर मुझे मेरे पहले शो ही बाहर कर दिया गया.
शरद कहते हैं कि उस वक्त मुझे बहुत बुरा लगा. फिर उन्होंने मेहनत की और सात फेरे-सलोनी का सफर, कुछ तो लोग कहेंगे जैसे टीवी शो से लोगों का दिल जीता.
टीवी के अलावा उन्होंने कई बड़ी बॉलीवुड में भी काम किया है. किस्मत देखिए जिन शरद को कभी हकलाने की वजह से शो गंवाना पड़ा था. उन्होंने 'बाहुबली' जैसी सुपरहिट मूवीज में वॉइस-ओवर आर्टिस्ट का काम किया.