47 साल की पॉपुलर एक्ट्रेस संध्या मृदुल को आखिरी बार वेब सीरीज 'ताजः डिवाइडेड बाय ब्लड' में जोधा बाई के रोल में देखा गया था.
हाल ही में एक इंटरव्यू में संध्या ने बताया कि जब भी पब्लिक इवेंट्स में मैं जाती थी तो वहां खुद को ठीक महसूस कराने के लिए ड्रिंक करती थी.
"कई बार लोगों ने मुझे, मेरी बॉडी लैंग्वेज को गलत समझा. बोला कि मैं हमेशा गुस्से में क्यों रहती हूं."
"मुझे सोशल एंग्जाइटी होती थी, उससे बचने के लिए मैं शराब का सेवन करने लगती थी."
संध्या ने बताया कि जब भी मैं पब्लिक पार्टी में जाती हूं तो अगर कोई मेरे से बात करता है तो 10 सेकेंड के लिए मेरा दिमाग ब्लैंक हो जाता है.
"मैं खुद नहीं जानती कि आखिर मेरे अंदर इस तरह की एंग्जाइटी क्यों पैदा होती है."
"पर मैंने अब अहसास करना शुरू कर दिया है कि मुझे खुद पर काम करने की जरूरत है."
"लाइफ में मैं अब एक बैलेंस देखती हूं. मैंने बाहर जाना भी अब बंद कर दिया है."
संध्या ने यह पूरी बात एक इन्डिविजुअल के रूप में बताई. एक्ट्रेस अपनी लाइफ के उतार-चढ़ाव से अब बेहतर तरीके से डील कर रही हैं.