25 Feb 2024
Credit: Instagram
फिल्म 'स्टाइल' से अपना करियर शुरू करने वाले साहिल खान लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर हैं. पर आये दिन उन्हें लेकर कोई ना कोई नई खबर सामने आती रहती है.
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर यूरोपियन गर्लफ्रेंड संग दूसरी शादी का खुलासा किया. साहिल 47 साल के हैं तो मिलेना 21 साल की हैं. दोनों की उम्र में 26 साल का फासला है.
साहिल को 26 साल छोटी लड़की से शादी करने के लिये खूब ट्रोल किया गया. अब हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने वाइफ संग उम्र के फासले पर बात की है.
उन्होंने बताया- हमने रूस में सगाई की थी और हाल ही में कानूनी तौर पर शादी भी कर ली है. पर हां हम जल्द ही रिसेप्शन पार्टी रखेंगे. पार्टी दुबई या इंडिया कहीं भी हो सकती है.
साहिल ने कहा कि 'इस साल हम रीति रिवाज से शादी करेंगे. फिलहाल हम दुबई में रह रहे हैं, लेकिन बिजनेस की वजह से भारत और दुबई में आना-जाना लगा रहेगा. मेरी फैमिली मुंबई में रहती है. इसलिए हमें सब देखना होगा.'
पार्टनर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- मिलेना Belarus, यूरोप की रहने वाली हैं. वो एक स्टूडेंट हैं, जिन्होंने अभी अपनी पढ़ाई पूरी की है. शादी के बाद पॉजिटिव फीलिंग है. मुझे अब पता चला कि लोग शादी क्यों करते हैं.
साहिल कहते हैं कि 'भले ही हमारे बीच में बड़ा उम्र का गैप है, लेकिन मेरी वाइफ बहुत समझदार है. वो मानसिक तौर पर उन लोगों से ज्यादा होशियार है, जो शायद उम्र में उससे बड़े होंगे.'
अपने एक्टिंग करियर पर बात करते हुए उन्होंने कहा- मैं बड़े पर्दे से दूर हूं, क्योंकि मुझे कोई अच्छा ऑफर नहीं मिल रहा था. मुझे सिर्फ रियलिटी शो के ऑफर आ रहे थे. मुझे अच्छा पैसा भी मिल रहा था, लेकिन मुझे ये नहीं करना था.
'मैं बहुत टैलेंटेड इंसान हूं, जो कि किसी तरह फिल्मों में आ गया था, लेकिन अफसोस फिल्में नहीं चली. मुझे कुछ करना था. इसलिए मैंने बिजनेस करने की सोची. अब मैं बिजेनस और वाइफ के साथ बेहतर जिंदगी जी रहा हूं.'
उन्होंने साल 2004 में इरानियन बॉर्न एक्ट्रेस निगार खान से शादी की थी. शादी के एक साल बाद ही ये कपल एक-दूसरे से अलग हो गया था.